दिल्ली यूनिवर्सिटी अंबेडकर कॉलेज में बंपर भर्ती, जानिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन?

दिल्ली यूनिवर्सिटी अंबेडकर कॉलेज में 71 शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है। प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन समेत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। सैलरी 57,700 से 2,18,200 रुपये प्रति माह।

Updated : 26 December 2025, 11:39 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. बी.आर. अंबेडकर कॉलेज ने शिक्षण और शैक्षणिक कार्यों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और फिजिकल एजुकेशन से जुड़े कुल 71 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा।

Govt Job: लाख से ज़्यादा चाहिए सैलरी? Bank of India की भर्ती में मिल रहा सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

पदों के लिए योग्यता

प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय में पीएचडी के साथ अनुभव अनिवार्य है।

असिस्टेंट प्रोफेसर: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक और नेट या पीएचडी होना जरूरी है।

लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और फिजिकल एजुकेशन पद: संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है।

Job Opportunity

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

आयु और आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मुक्त रखा गया है।

सैलरी

इस भर्ती में नियुक्त उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। यह वेतन उनके पद और अनुभव के आधार पर निर्धारित होगा।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट audrec.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है।

इसके बाद, भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेल, रूम नंबर 31ए, डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लुधियाना रोड, कश्मीरी गेट कैंपस, दिल्ली-110006 के पते पर भेजनी होगी। हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2026 रखी गई है।

BEL Recruitment Jobs: बीईएल ने डिप्लोमाधारकों के निकाली भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

महत्वपूर्ण बातें

आवेदन फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज़ सही तरीके से अपलोड करना आवश्यक है।

फॉर्म की हार्ड कॉपी समय पर भेजना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन रद्द किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया में केवल योग्य और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इस भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। जो लोग दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं और उपयुक्त योग्यता रखते हैं, वे समय पर आवेदन कर सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 December 2025, 11:39 AM IST