BEL Recruitment Jobs: बीईएल ने डिप्लोमाधारकों के निकाली भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी का सपना देखने वाले इंजीनियरिंग डिप्लोमा और ITI धारकों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल बीईएल ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन 08 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 October 2025, 4:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन 'सी' पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (epi.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

आवेदन 8 अक्तूबर, 2025 से 29 अक्तूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती के तहत कुल 30 पदों को भरा जाएगा, जिसमें इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु पदों के लिए कुल 15 रिक्तियां हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन अनुशासन के लिए 6, मैकेनिकल के लिए 8 और इलेक्ट्रिकल के लिए 1 पद शामिल है।

आयु सीमा
दोनों पदों के लिए सामान्य उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है। आयु में छूट के अनुसार, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 3 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, और दिव्यांगजन (PWD) को 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये प्लस 18% जीएसटी यानी कुल 590 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूर्ण छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है। तकनीशियन 'सी' पद के लिए उम्मीदवार एसएसएलसी + आईटीआई + 1 वर्ष की अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी + संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का एनएसी पूरा कर चुका होना चाहिए।

दोनों पदों के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 50% अंक आवश्यक हैं।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
2. अब होमपेज पर “Career” या “भर्ती” लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद, “BEL भर्ती 2025 - इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु और तकनीशियन C” लिंक पर क्लिक करें।
4. अब “Apply Online” पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
5. अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और व्यक्तिगत, शैक्षिक विवरण भरें।
6. आवश्यक दस्तावेज, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
7. यदि लागू हो तो SBI Collect के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।
8. अंतिम सबमिशन से पहले सभी विवरणों की जांच करें और आवेदन जमा करें।

पदों पर आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार एक बार कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नौकरी से जुड़ी जानकारी चैक करे लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 October 2025, 4:37 PM IST