

प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती बुधवार को दिल्ली से वापस अपने घर लौट रही थी। वह रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली से मैनपुरी आ रही थी। बृहस्पतिवार तड़के जब वह भोगांव क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर स्थित सिटीजन ढाबे पर चाय विश्राम के लिए रुकी, तब यह घटना हुई।
Symbolic Photo
Mainpuri News: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की बीएससी छात्रा के साथ हुई छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर हुई इस घटना में युवती की शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया है।
प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती बुधवार को दिल्ली से वापस अपने घर लौट रही थी। वह रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली से मैनपुरी आ रही थी। बृहस्पतिवार तड़के जब वह भोगांव क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर स्थित सिटीजन ढाबे पर चाय विश्राम के लिए रुकी, तब यह घटना हुई।
बस से उतरने के बाद युवती अपनी शौच के लिए बाथरूम की ओर गई। इसी दौरान कस्बा भोगांव के ही रहने वाले चार युवकों सुनील कुमार निवासी छोटा बाजार, नारायण निवासी तोलकपुर, विशाल और दिनेश निवासी शाह आलमपुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे खींचकर खेतों की ओर ले जाने का प्रयास किया।
युवती के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद ढाबे के कर्मियों और यात्रियों ने दौड़कर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पिटाई की गई और फिर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना स्थल से चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसके बयान भी जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे।
सीओ ने कहा कि पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान शुक्रवार को लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है, ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। साथ ही, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और गवाहों की तलाश कर रही है ताकि घटना के सिलसिले में हर पहलू का सत्यापन किया जा सके।