डीयू की छात्रा को खेत में ले गए 4 युवक और दुष्कर्म…मैनपुरी में बड़ी घटना
प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती बुधवार को दिल्ली से वापस अपने घर लौट रही थी। वह रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली से मैनपुरी आ रही थी। बृहस्पतिवार तड़के जब वह भोगांव क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर स्थित सिटीजन ढाबे पर चाय विश्राम के लिए रुकी, तब यह घटना हुई।