दिल्ली में फिर हिला देने वाला एसिड अटैक, DU छात्रा पर हमला; पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता का जानकार बताया जा रहा है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 October 2025, 9:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार के पास हुई। छात्रा एक्सट्रा क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी तीन लड़कों ने मोटरसाइकिल पर आकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका। हमले में छात्रा का चेहरा तो बच गया, लेकिन उसका हाथ गंभीर रूप से जल गया।

RML अस्पताल में पीड़िता का इलाज

घटना के तुरंत बाद छात्रा को पास के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसके हाथ में जलन के निशान हैं लेकिन हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सकों ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस हमले से छात्रा मानसिक रूप से बेहद आहत है और परिवार भी सदमे में है।

Nikith Shetty: कौन है निकित शेट्टी जिसने पहनावे को लेकर दी एसिड अटैक की धमकी

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस जांच में पता चला है कि हमला करने वाला आरोपी पीड़िता का जानकार है। आरोपी जितेंद्र और पीड़िता दोनों मुकुंदपुर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। ईशान ने बोतल से एसिड निकालकर अरमान को दी, जिसके बाद अरमान ने छात्रा पर फेंक दिया। हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

हमलें के पीछे का कारण

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उससे पहले भी संपर्क करने की कोशिश करता था और उसका पीछा करता था। करीब एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से आरोपी लगातार परेशान कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह इस हद तक जा सकता है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 326A (एसिड अटैक), 354D (पीछा करना) और 34 (साझा अपराध) के तहत केस दर्ज कर लिया है। क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठे किए हैं। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि यह गंभीर अपराध है। तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Acid Attack in UP: देवरिया में चार लोगों पर एसिड अटैक, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला

दिल्ली में बढ़ते एसिड अटैक के मामले

दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों में एसिड अटैक के मामलों में कमी आई थी, लेकिन यह घटना एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑनलाइन और खुले बाजार में एसिड की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू न होना इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 October 2025, 9:09 PM IST