रौनक खत्री को सता रहा जान का खतरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को मिली धमकी; पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री को एक गैंग से जुड़े शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी व्हॉट्सएप के जरिए भेजी गई है और 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। रौनक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 September 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

New Delhi: रौनक खत्री ने खुलासा किया है कि उन्हें व्हॉट्सएप पर कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से जुड़े एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। इस शख्स ने रौनक से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की और अगर यह राशि नहीं दी जाती है, तो गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

व्हॉट्सएप पर लगातार कॉल और धमकी भरे मैसेज

यह धमकी उस वक्त दी गई जब रौनक ने व्हॉट्सएप पर कई बार कॉल और मैसेज मिलने के बावजूद जवाब नहीं दिया। धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा, "अगर फोन नहीं उठाए तो गोली खाने के लिए तैयार रहो," जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया।

DUSU Election Result 2025: अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान की जीत, NSUI ने उपाध्यक्ष पद किया अपने नाम

फिरौती की मांग

रौनक को यह धमकी एक विदेशी नंबर से भेजी गई थी, जिससे इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है। हालांकि, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी वास्तविक रूप से रोहित गोदारा गैंग से आई है या किसी और व्यक्ति ने उनका नाम इस्तेमाल कर खौफ फैलाने की कोशिश की है।

रौनक खत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

इस खतरनाक धमकी के बाद रौनक खत्री ने तुरंत दिल्ली पुलिस से मदद की मांग की और शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

DUSU Election Result 2024: डीयू में 7 साल बाद NSUI की अध्यक्ष पद पर जीत, जानें नतीजे

पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस की साइबर विंग और क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह धमकी वास्तव में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ी हुई है, या फिर किसी अन्य व्यक्ति ने उसका नाम इस्तेमाल किया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 September 2025, 4:03 PM IST