

रायबरेली में चोरों की एक हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे। लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे 30 पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में चोरों द्वारा मंदिर का घंटा चोरी कर लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला थाना हरचंदपुर क्षेत्र के डिडौली गांव के पास का है। डिडौली गांव के रहने वाले शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि यहां डिडौली में बजरंगबली जी का मंदिर है। कल रात को चोरों द्वारा मंदिर का घंटा चुरा लिया गया।
रात में घंटा गायब हुआ जिसकी आज सुबह जब मंदिर का द्वार खोला गया तो जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि यह घंटा पीतल का था और भारी वजन का था।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और पुलिस गश्त न होने से लोगों में नाराजगी भी है। लोगों ने प्रशासन से चोरों को पकड़ने की मांग की है।