Crime in Maharajganj: रेलवे ट्रैक पर मिला प्रमोद यादव का शव, लग रहीं ये अटकलें

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में प्रमोद यादव का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

परिजनों ने सड़क पर काटा हंगामा
परिजनों ने सड़क पर काटा हंगामा


महराजगंज: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच स्थित भुजौली में रेलवे ट्रैक पर बुधवार की रात 40 वर्षीय युवक का शव मिला था। गुरूवार को इस शव की पहचान वार्ड नम्बर 18 लक्ष्मीबाई नगर के प्रमोद यादव के रूप में की गई थी।

परिजनों ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है।  

यह भी पढ़ें | सूदखोरों के जाल में फंसा कोल्हुई का युवक, मारपीट के साथ मिल ये रही धमकी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रमोद बुधवार की रात भोजन करने जा रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह फोन कटने के बाद घर से बिना भोजन किए चले गए।

कुछ देर बाद प्रमोद घर नही लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तभी परिजनों को सूचना मिली की भुजौली ढाले के पास प्रमोद का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में लगातार दूसरे दिन भी बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू बस ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, जानिये पूरा अपडेट

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए सिसवा-घुघुली मुख्य मार्ग पर शव को रखकर खूब हंगामा किया।

इस बात की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंचे कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने निष्पक्ष जांच कर घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया और लोगों को शांत कराया और जाम को हटवाया। इसके बाद सड़क पर आवागमन प्रारंभ हुआ।










संबंधित समाचार