महराजगंज की सबसे बड़ी खबर: शहर कोतवाल बदले गये, नये की तैनाती, कोल्हुई थानेदार भी बदले गये

इस वक्त सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर आ रही है। शहर कोतवाल का तबादला हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2024, 8:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: अच्छा काम कर रहे शहर कोतवाल मनोज कुमार राय को हटा दिया गया है।

आम जनता में इनकी शोहरत अच्छी और मेहनती इंस्पेक्टर की है फिर इनका तबादला क्यों किया गया, ये सवाल लोग पूछ रहे है। मनोज को लाइन भेजा गया है। 

इनकी जगह सत्येन्द्र कुमार राय को शहर का नया कोतवाल बनाया गया है। ये अब तक कोल्हुई के थानेदार थे।

दारोगा अरविंद कुमार सिंह को कोल्हुई का नया थानेदार बनाया गया है।

शहर में जितने मुंह उतनी बात, लगातार तीन शहर कोतवाल भूमिहार जाति के तैनात किये गये हैं। इसके पीछे क्या कारण है, कोई अदृश्य दबाव या फिर कोई अन्य बात, इसको लेकर जिले भर में जबरदस्त चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्यों सिर्फ एक ही जाति के इंस्पेक्टरों को सबसे मलाईदार थाने की कमान मिल रही है।