रायबरेली: दंबगों ने लेखपाल पर झोंकी फायर, जानिये पूरी घटना

डीएन संवाददाता

रायबरेली में देर रात सुल्तानपुर जिले के चकबन्दी विभाग के लेखपाल पर दबंगों ने फायरिंग कर दी। गोली लेखपाल के पीठ पर लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल का इलाज जारी
घायल का इलाज जारी


रायबरेली: रायबरेली में देर रात सुल्तानपुर जिले के चकबन्दी विभाग के लेखपाल पर दबंगों ने फायरिंग कर दी। गोली लेखपाल के पीठ पर लगी है। गंभीर हालत में परिजनों ने लेखपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गाँव का है। गांव की प्रधान स्वाति के पति सुल्तानपुर जिले में चकबन्दी विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात है। सुबह तड़के जब वो घर से बाहर निकले तो पहले से घात लगाए दबंगों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया, गोली उनकी पीठ पर लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आनन फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: रायबरेली में बहन के सामने ही किशोर की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्‍या

परिजनों ने इस मामले में गाँव के ही पाँच लोगो पर फायरिंग करने के आरोप लागये है। परिजनों के मुताबिक प्रधान ने रायबरेली जिला प्रशासन से गाँव की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी इसी वजह से उनपर फायरिंग हुई है।

डॉ एस के सिंह, ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया कि भदोखर थाना की पुलिस 35 साल के दिनेश कुमार को लेकर आई थी। परीक्षण करने पर मालूम चला कि उसके पीठ पर गोली लगी है। प्राथमिक उपचार देकर उसे एडमिट कर लिया गया है। यह थाना भदोखर के रंजीतपुर लोनारी का रहने वाला है।

इस मामले में थाना भदोखर इंचार्ज ने बताया कि दिनेश कुमार प्रधान पति ग्राम रंजीतपुर लोनारी के ऊपर शत्रोहन पुत्र राम अवतार सहित पांच अन्य व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करके हमला कर दिया था। फायरिंग में कुछ चल रहे उसके पीठ पर लगे हैं।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: अध्यापक ने किया शिक्षा के मंदिर को शर्मसार, नाबालिग छात्रा से गंदी बात

घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है










संबंधित समाचार