Lockdown: बेवजह घर से बाहर निकले लोगों के खिलाफ प्रशासन हुई सख्त, कराया ये काम

डीएन ब्यूरो

कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन में भी कुछ लोग बिना वजह के घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिसके बाद अब पुलिस और प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः लॉकडाउन भले ही 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बाद भी कई लोग बिना किसी की परवाह किए हुए आराम से सड़कों पर निकल जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने भी सख्ती अपनाते हुए एक्शन लेना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं बाज आ रहे लोग, पुलिस ने काटे ई-चालान

शनिवार को थाना फरेंदा बेवजह रोड पर निकले लोगों से उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: देर रात मुंबई से लौटे लोग गांव में घुसे, ग्रामीणों में दहशत

बेवजह घर से बाहर निकल कर आने पर पुलिस अब लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कुछ लोग ऐसे हैं जो बिना वजह घूमने के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त है। इस मौके पर एसडीएम फरेन्दा, क्षेत्राधिकारी फरेन्दा, कोतवाल फरेन्दा समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।










संबंधित समाचार