सिसवा विधानसभा के सपा नेताओं की बैठक में बनी एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीताने की रणनीति
बुधवार को निचलौल स्थित एक मैरेज हाल में 317 सिसवा विधान सभा के सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आय़ोजित की गयी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
निचलौल (महराजगंज): संख्या बल के आधार पर देखा जाये तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकांश जीते लोग सपा समर्थित हैं। ऐसे में यदि पार्टी की विचारधारा से जुड़े प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर पालिका, नगर पंचायत और सभासद सब मिलकर ठान लें तो एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी रजनीश यादव की बड़ी जीत होगी।
यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और विधानसभा चुनाव में सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल का।
वे बुधवार को निचलौल स्थित एक मैरेज हाल में 317 सिसवा विधान सभा के अंतर्गत आने वाले सिसवा, निचलौल और मिठौरा ब्लाक के सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल को जिताने के लिये क्षेत्र पंचायत निचलौल के सदस्यों ने भरी हुंकार
श्री टिबड़ेवाल ने बैठक में मौजूद वोटरों से अपील की कि वे बेखौफ होकर सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करायें ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि यदि हम सभी कार्यकर्ता दिल से लग जायें तो सपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रजनीश यादव ने वोटरों के सामने अपनी बात को विस्तार से रखते हुए कहा कि वे जीतेंगे तो जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए काम करेंगे।
बैठक का संचालन सिसवा विधानसभा के पार्टी अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किय़ा।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महातम यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के 317 सिसवा विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।