नोएडा पुलिस का विशेष अभियान, 20 बच्चों को बाल मजदूरी से कराया मुक्त

नोएडा में पुलिस और श्रम विभाग ने एक संयुक्त अभियान के दौरान 20 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 4:27 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा में पुलिस और श्रम विभाग ने एक संयुक्त अभियान के दौरान 20 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय की मानव तस्करी इकाई और श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 20 बच्चों को मुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें: रंजिश में युवक को पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर-18, सेक्टर-16 कार मार्केट, अट्टा आदि स्थानों पर ढाबों, होटलों, दुकानों में काम कर रहे 20 बच्चों की पहचान की और फिर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर भविष्य में बालश्रम न कराने की हिदायत दी ।

Published : 
  • 21 January 2024, 4:27 PM IST

Advertisement
Advertisement