Bollywood News: राजस्थान का छोरा Sonu Mishra जानिये कैसे बना Salman Khan का को-स्टार

राजस्थान के चुरु जिले के सोनू मिश्रा ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2025, 10:35 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करना सभी कलाकारों का सपना होता है। यह मौका हर किसी को नसीब नहीं होता लेकिन राजस्थान के चुरु जिले के एक छोटे से गांव के लड़के सोनू मिश्रा की सफलता की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।

उन्होंने काम के प्रति संघर्ष, जुनून और जिद के चलते सपना साकार कर दिया।

उन्हें छोटे से गांव से निकलकर दिग्गज अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिंकंदर में किरदार निभाने का मौका मिला जिसे उसने बखूबी निभाया। 

बता दें कि सिकंदर में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना एक छोटे शहर के लड़के के लिए गर्व की बात है। तारानगर तहसील के छोटे से गांव बुचावास से निकलकर मुंबई जैसे महानगर में आकर एक ऐसे हीरो की फिल्म में काम करना जिसे बचपन से फिल्मों में देखा है। 

जानकारी के अनुसार फिल्म सिकंदर में सोनू मिश्रा ने एक ऐसे पुलिसकर्मी का किरदार अदा किया है जो हमेशा सलमान खान की सुरक्षा में तैनात रहता है। डायरेक्टर एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी यह फिल्मी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और धूम मचा रही है। 

बता दें कि सलमान खान और सोनू मिश्रा दोनों ने राजस्थानी फिल्मों से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। टीवी में काम करने के बाद अब वो फिल्मों में बिजी हैं। सिकंदर से पहले सोनू मिश्रा ने फिल्म रिजवान में मेन विलेन का रोल किया था। वे दुनिया के सबसे बड़े हनुमान चालीसा वीडियो में भी लीड रोल निभा चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सोनू मिश्रा ने बताया कि उनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा था। उन्होंने बताया कि कैसे वे एक गांव के पत्रकार की भूमिका से बॉलीवुड के सिकंदर बन गए।

सब टीवी पर प्रसारित सीरियल तेनालीरामा, सावधान इंडिया, क्राइम स्टोरीज व अनेक राजस्थानी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।

सोनू के पिता गंगाधर मिश्रा सरकारी स्कूल में टीचर हैं। वे बेटे को हमेशा कहते थे कि ये फिल्में, टीवी वगैरह छोड़ दो। वे पढ़ाई करके सरकारी नौकरी करने की वकालत करते हैं।