Sonbhadra News: विंढमगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

सोनभद्र में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला सोनभद्र जिले से आ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला

Updated : 24 January 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा घिवहीं गांव के रेलवे अंडरपास के पास हुआ, जब बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। 

दो युवको की मौत

मृतकों में 36 वर्षीय आशु जायसवाल, जो वाराणसी के सिगरा निवासी थे और वर्तमान में दुद्धी के मलदेवा में रहते थे, और 20 वर्षीय अंकित कुमार, जो अनपरा के कुलडोमरी निवासी थे, शामिल हैं। हादसे में घायल हुए तीसरे व्यक्ति, 19 वर्षीय विनोद, जो दुद्धी के बिडर गांव का निवासी है, को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घायल का अस्पताल में इलाज जारी

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। डॉक्टर संजीव कुमार ने दोनों मृतकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

सड़क हादसे का मुख्य कारण

प्रारंभिक जांच में कोहरा और खराब सड़क को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आशु जायसवाल अपने पड़ोसी की बोलेरो गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ विंढमगंज गए थे और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि हादसा पूरी तरह से मौसम की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से।
 

Published : 
  • 24 January 2025, 1:14 PM IST

Advertisement
Advertisement