Road Accident: फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, 6 की मौत, 21 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नगला खंगार क्षेत्र में बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस के मिनी ट्रक से टकराने के बाद पुल के नीचे गिरने से छह यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क हादसे में छह मरे,21 घायल
सड़क हादसे में छह मरे,21 घायल


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नगला खंगार क्षेत्र में बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस के मिनी ट्रक से टकराने के बाद पुल के नीचे गिरने से छह यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 61 किलोमीटर माइल स्टोन पर यह हादसा उस समय हुआ जब लुधियाना से रायबरेली जा रही एक प्राइवेट बस डीसीएम से टकराकर नीचे जा गिरी।

यह भी पढ़ें | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, ड्राइवर को आई झपकी और पलटी बस, तीन की मौत 27 घायल

इस हादसे में एक महिला और उसके पुत्र समेत छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 21 लोग घायल हुए हैं।जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह, और थाना पुलिस के साथ यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया गया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि अन्य सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर आगे के लिए रवाना कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि लुधियाना से रायबरेली की ओर जाने वाली प्राइवेट बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह डीसीएम से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में बस पलटने से कंडक्टर की मौत, 30 यात्री घायल

बस में 45 यात्री सवार थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। छह लोगों की मौके पर मृत्यु हुई है जिनमें तीन की शिनाख्त रीना (22) पत्नी सुनील, आयांश 15 माह पुत्र सुनील निवासी फतेहपुर तथा कौशांबी निवासी संत लाला (62) के तौर पर की गयी है।दुर्घटना के पीछे कोहरे के कारण कम दृश्यता अथवा चालक को झपकी आना माना जा रहा है।(वार्ता)










संबंधित समाचार