Fortuner को टक्कर देने आ रही है MG की अब तक की सबसे बड़ी SUV, जानें कब होगी लॉन्च
MG Majestor 12 फरवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी। यह MG की अब तक की सबसे बड़ी और प्रीमियम SUV होगी, जो Fortuner को सीधी टक्कर देगी। दमदार डिजाइन, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन, ADAS और लग्जरी फीचर्स के साथ Majestor फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है।