सिद्धार्थनगर: सीडीओ की गैर मौजूदगी में देखिए विकास भवन का हाल, जिम्मेदारों के कमरों में दोपहर तक लटके मिले ताले

जिला विकास अधिकारी के आज विकास भवन में न होने से कुछ जिम्मेदार कर्मचारी नदारद मिले, कहीं ताला बंद तो कहीं कुर्सी खाली मिली। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 February 2023, 3:14 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को किसी कारणवश विकास भवन में CDO की गैर-मौजूदगी में ऑफिस बन्द मिला, कुछ कमरे खुले मिले भी तो वहां पर साहब का कोई अता-पता नही था।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब CDO कार्यालय पहुंची तो CDO साहब ही मौजूद नहीं थे। वहां तैनात कर्मचारियों ने काफी अलग-अलग जवाब दिये। डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एक कर्मचारी बताया कि आज साहब विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कहीं बाहर गए हैं। वहीं दूसरे कर्मचारी ने कहा कि साहब आज छुट्टी पर हैं। 

वहीं DRP PLAN INDIA के कार्यालय पर ताला लटका मिला और बात यहीं तक खत्म नहीं हुई उसके बगल में जिला विकास कार्यालय के कम्प्यूटर बाबू तो आफिस खोलकर गायब थे। ऐसे में फरियादी कभी सर्वर नही है, तो कभी साहब नही है यही हीलाहवाली सुनकर वापस चले जाते होंगे।

अब अगर जिले पर यानी कि विकास की गंगा जहां से बहती है वहीं ही ऐसे साहब लोग अपने काम मे कंजूसी कर रहे हैं तो आप यह अंदाजा लगा सकते है कि उनके नीचे के स्तर पर क्या चलता होगा।

जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने CDO से फोन पर बात कि तो उन्होंने बताया की आज छुट्टी पर हूं।

Published : 
  • 13 February 2023, 3:14 PM IST