Shot At In Varanasi: वाराणसी में बदमाशों ने पिता- पुत्र को मारी गोली, आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार

डीएन ब्यूरो

यूपी के वाराणसी में अज्ञात बदमाशों ने रविवार सुबह एक पिता- पुत्र पर गोली से हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सर्राफा व्यापारी और उनके बेटे को मारी गोली
सर्राफा व्यापारी और उनके बेटे को मारी गोली


वाराणसी: जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा तिराहे के समीप रविवार की अलसुबह कैंट स्टेशन से स्कूटी से घर जा रहे दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मार कर कार सवार बदमाशों ने 130 ग्राम सोना लूट लिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। आर्यन के बाएं पैर में और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

गुरुधाम कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी (46) तड़के करीब साढ़े तीन बजे आभूषणों से भरा बैग लेकर मुंबई से वाराणसी लौटे।

काशी जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसल ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ स्कूटर पर वाराणसी रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया और उसमें सवार लोगों ने सोनी और उनके बेटे पर गोलियां चला दीं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बस्ती में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फायरिंग, तीन बदमाशों ने ठेकेदार को मारी गोली

जानकारी के अनुसार स्टेशन से घर लौटते समय कमच्छा तिराहा के समीप पहुंचने पर एक कार सवार ओवरटेक करके रोकने लगे। कार में 5 से 6 की संख्या में अपराधी मौजूद थे। स्कूटी नहीं रोकने पर कार सवार टक्कर मारकर पिता-पुत्र को गिरा दिए। इसके बाद कार सवार उतरकर दोनों की पिटाई करने लगे।

दीपक गहनों से भरा बैग बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों ने उनके बेटे आर्यन को जबरन कार में बैठा लिया। बेटे को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ते हुए राहगीरों से गुहार लगाई। अपने को फंसता देखकर कार सवार दोनों के ऊपर फायरिंग करते हुए गहने लेकर फरार हो गए।










संबंधित समाचार