हरिद्वार में 2.90 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला, कंपनी बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा

उत्तराखंड के हरिद्वार में करोड़ों की ठगी की सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक नया मामला प्रकाश में आया है। एक औद्योगिक इकाई के स्वामी पर अपने परिजनों के साथ मिलकर नोएडा (यूपी) के एक दंपति से कंपनी बेचने के नाम पर 2.90 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित दंपति ने रकम वापस मांगने पर हत्या की धमकी देने का भी दावा किया है। सिडकुल पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूखंड स्वामी गुलशन कुमार चंडौक, उनकी पत्नी कविता चंडौक और पुत्र वरुण चंडौक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

क्या है पूरा मामला?

नोएडा के सेक्टर 93ए निवासी धवल खन्ना ने हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पत्नी साक्षी खन्ना और रिश्तेदार प्राची खन्ना के साथ मिलकर सिडकुल के सेक्टर सात में स्थित कम्पीटैंट पेकेजिंग इंडस्ट्रीज (प्लॉट नंबर 232 सी) को लीज राइट ट्रांसफर और सेल डीड के लिए 2.90 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ था। आरोपियों में गुलशन कुमार चंडौक (प्रोपराइटर), उनकी पत्नी कविता चंडौक (निवासी हरिद्वार ग्रीन्स) और पुत्र वरुण चंडौक (निवासी नई दिल्ली) शामिल हैं। धवल खन्ना ने 85 लाख रुपये नकद और 2.05 करोड़ रुपये बैंक ट्रांसफर के जरिए भुगतान किया। 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2024 को हुए इकरारनामे के तहत अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री पूरी होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  

बैंक में गिरवी संपत्ति का खुलासा

पीड़ित का आरोप है कि उन्हें बताया गया था कि संपत्ति बैंक में बंधक नहीं है, लेकिन भुगतान के बाद पता चला कि औद्योगिक इकाई पहले से ही बैंक में गिरवी रखी गई है। इसके चलते रजिस्ट्री संभव नहीं हुई। धवल ने यह भी दावा किया कि आरोपियों ने सेल डीड के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और उनके हस्ताक्षरों की नकल की गई। जुलाई 2024 में रकम वापसी की मांग पर आरोपियों ने दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उन्हें हत्या की धमकी दी।  

पुलिस ने शुरू की जांच  

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

यह घटना सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक सौदों में पारदर्शिता और सतर्कता की जरूरत को उजागर करती है।

Published : 
  • 29 March 2025, 7:44 PM IST

Advertisement
Advertisement