Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की हुई पहचान, जानिये ये बड़ा अपडेट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक में बड़े खुलासे सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों की जानकारी दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए अपडेट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2025, 5:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी फिल्मी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इस समय एक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मामले से जुड़े कई खुलासे किए हैं। 

Saif Ali Khan अटैक से बॉलीवुड में हड़कंप

गुरुवार रात 2 बजे बॉलीफुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हो गया है। इस घटना के बाद से पूरे बॉलीवुड में टेंशन का माहौल बना हुआ है। वहीं हमले के बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। 

आरोपी की हुई पहचान

इस मामले की जांच के लिए 10 अलग-अलग टीमों का तैनात किया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द से जल्द सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिरासत में ले लिया जाएगा। ताजा बयान सामने आ गया है और उन्होंने बताया है कि आरोपी की पहचान हो गई है। साथ ही प्रशासन की तरफ से कई शॉकिंग खुलासे भी हुए हैं।

पुलिस की छानबीन जारी

बता दें कि इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच ने सैफ के घर की नौकरानी से भी पूछताछ की है, इसके अलावा सुपरस्टार के घर के स्टाफ के दो अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि इस मामले में अभी तक किसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।