सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे RSS प्रमुख मोहन भागवत
दिल्ली से वृंदावन जाते वक्त यमुना एक्सप्रेस वे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की एक कार का टायर फट गया, जिस कारण काफिले की कारें आपस में टकरा गईं। RSS प्रमुख इस हादसे में बाल-बाल बच गये।
मथुरा: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब भागवत अपने काफिले के साथ मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी यमुना एक्सप्रेस वे पर उनके काफिले की एक कार का टायर फट गया। इसके चलते अन्य कारें आपस में टकरा गई।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में एशिया के सबसे बड़े गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे संघ प्रमुख भागवत
इस हादसे में मोहन भागवत और उनके काफिले के अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
यह भी पड़ें: आखिरकार 16 साल बाद आमिर खान को मिल ही गया एक पुरस्कार
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मुजफ्फरनगर में आरएसएस नेता को बदमाशों ने मारी गोली
हादसे के बाद मोहन भागवत के लिए दूसरी गाड़ी मंगाई गई, जिसमें बैठकर वे मथुरा के लिए रवाना हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद आसपास के लोगों ने उनके काफिले की काफी मदद की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।