बुलंदशहर स्याना हिंसा: उम्रकैद वाले सभी आरोपी हिंदूवादी नेता, आजीवन जेल के फैसले के बाद बोले- हम खुश हैं
जब सजा सुनाई गई तो दोषियों में से एक विनीत चौधरी हंसते हुए बाहर निकला और बोला, “जो हुआ अच्छा हुआ। हमें न्याय मिला है।” निषाद पार्टी के नेता शिखर अग्रवाल को 7 साल की सजा मिली। उसका भी कहना है, “हमें पूरा भरोसा था कि न्याय मिलेगा।”