

यूपी के देवरिया में सड़क हादसों में बेकसूर अपनी जान गवां रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया में गुरुवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। बघौचघाट थानाक्षेत्र के नहर रोड स्थित कोइलासवा खुर्द गांव के समीप अज्ञात वाहन ने दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान पकहा गांव निवासी ब्रेजा और मंहथ प्रसाद के रूप में हुई हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों दोनों शख्स मजदूरी करके घर जा रहे थे। इस दौरान अचानक से वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।