News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार

डीएन ब्यूरो

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

खास खबरों की विशे। बुलेटिन
खास खबरों की विशे। बुलेटिन


नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन। 

रविवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

1.नैनो डीएपी किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नैनो डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक को मंजूरी मिलना किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

2. हाथरस मामले में तीन आरोपियों का बरी होना उप्र पुलिस की लचर जांच को दिखाता है: कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को हाथरस के दुष्कर्म-हत्या मामले में तीन आरोपियों के बरी होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि इसने उत्तर प्रदेश पुलिस और बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से की गई ‘लचर जांच’ को उजागर कर दिया है।

3. विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के ‘‘दुरुपयोग’’ का लगाया आरोप

हैदराबाद, तेलंगाना, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मुख्यमंत्रियों समेत नौ विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त रूप से एक पत्र लिखकर विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न केंद्रीय एजेंसी का ‘‘खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग’’ किए जाने का आरोप लगाया है।

4. सरकार ने साबुत तुअर दाल पर से सीमा शुल्क हटाया

केंद्र सरकार ने साबुत अरहर (तुअर) दाल पर लगे 10 प्रतिशत सीमा शुल्क को हटा दिया है। सरकार ने यह कदम अरहर दाल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए उठाया है।

5. भारत का रूस से कच्चा तेल आयात फरवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात फरवरी में बढ़कर रिकॉर्ड 16 लाख बैरल प्रतिदिन हो गया है जो उसके परंपरागत आपूर्तिकर्ताओं इराक एवं सऊदी अरब के संयुक्त तेल आयात से भी अधिक है।

6. प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देने का मामला: अदालत ने आरोपी को बरी किया

दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर ‘100’ पर फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने के लिए कोई भी सबूत पेश करने में ‘‘पूरी तरह से विफल’’ रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने किसी को जान से मारने की धमकी दी थी।

7. अमेरिकन एअरलाइंस के विमान में पेशाब करने की घटना, पुलिस ने मामला दर्ज किया

न्यूयॉर्क से नयी दिल्ली आ रहे अमेरिकन एअरलाइंस के विमान में नशे की हालत में एक भारतीय छात्र ने नींद में कपड़ों में ही पेशाब कर दिया जिससे एक पुरुष सह-यात्री भी गीला हो गया। दिल्ली पुलिस ने एअरलाइन से शिकायत मिलने के बाद एक मामला दर्ज किया है।

8. जम्मू कश्मीर:अमशीपोरा में सुनियोजित मुठभेड़ में शामिल रहे सेना के कैप्टन के लिए उम्र कैद की सिफारिश

थलसेना की एक अदालत ने जुलाई 2020 में दक्षिण कश्मीर के अमशीपोरा में एक सुनियोजित मुठभेड़ के दौरान तीन लोगों की हत्या कर दिये जाने के सिलसिले में एक कैप्टन के लिए उम्र कैद की सजा की सिफारिश की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

9. चीन ने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत तक की वृद्धि की

चीन ने रविवार को अपना रक्षा बजट 7.2 प्रतिशत तक बढ़ाकर 1,550 अरब युआन तक कर दिया जो पिछले साल से अधिक है। यह उसके सैन्य बजट में लगातार आठवीं वृद्धि है।

10. चीन ने 2023 के लिए पांच प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य रखा

बीजिंग, चीन ने संसद के वार्षिक सत्र में 2023 के लिए रविवार को पांच प्रतिशत की विकास दर का लक्ष्य रखा और इसके साथ ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग के तीसरे कार्यकाल की भी शुरूआत हो गई है।

11. शेष भारत ने मध्य प्रदेश को 238 रन से रौंद कर ईरानी कप अपने नाम किया

ग्वालियर, गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से शेष भारत ने ईरानी कप मैच के पांचवें दिन रविवार को मध्य प्रदेश पर 238 रन की शानदार जीत दर्ज की।

12. जहां से करियर शुरू, वहीं खत्म किया टेनिस स्टार सानिया ने

भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ‘खुशी के आंसुओं’ के साथ रविवार को एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी शानदार यात्रा का समापन उसी स्थान से किया, जहां से उन्होंने इसकी शुरूआत की थी।

13. प्रोस्टेट कैंसर होने के बाद अमेरिकी व्यक्ति आयरिश लहजे में बोलने लगा

लंदन, मेटास्टैटिक प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के बाद एक अमेरिकी व्यक्ति ‘आयरिश’ लहजे में बोलने लगा। उक्त व्यक्ति की आयु करीब 55 वर्ष थी और वह अपने जीवन में कभी भी आयरलैंड नहीं गया था।

14. टिके रहने की समस्या: महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में जा रही हैं, वे बाहर होने के लिए भी विवश की जा रही हैं

नॉक्सविले (अमेरिका), अमेरिका में 2029 तक कंप्यूटर के क्षेत्र में 36 लाख नौकरियां होंगी लेकिन उनमें से केवल 24 फीसदी को भरने के लिए ही योग्य उम्मीदवार उपलब्ध होंगे।










संबंधित समाचार