

देश में बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)को शुक्रवार को धमकी भरा मेल मिला है। जिसमें बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है। रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने MRA मार्ग स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के कई स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी जिसमें स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ाने की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे कॉल
यह पहली बार नहीं है जब आरबीआई को धमकी मिली हो। इससे पहले नवंबर में आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग को भी धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। उसने धमकी दी थी कि पीछे का रास्ता बंद कर दिया जाए।
देश में बढ़ रहे धमकी के मामले
हाल के दिनों में धमकी भरे कॉल और मेल की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले कई विमान कंपनियों और स्कूलों को भी धमकी भरे संदेश मिले थे। यह घटनाएं न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन रही हैं बल्कि आम जनता के बीच भी डर का माहौल पैदा कर रही हैं।