Jailbreak in Rajasthan: पुलिस की आंखोंं में मिर्ची डाल जेल से फरार हुए 16 कैदी, तलाश में कई टीमें, जेलर समेत चार निलंबित

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जोधपुर जिले की एक जेल से 16 कैदियों के फरार होने का बड़ा मामला सामने आया है। कैदियों की तलाश के लिये नाकाबंदी के साथ कई जिलों की पुलिस टीम जुटी हुई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जेल के बाहर खड़ी स्कार्पियों में बैठ फरार हुए कैदी (फाइल फोटो)
जेल के बाहर खड़ी स्कार्पियों में बैठ फरार हुए कैदी (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान के जोधपुर में जेल सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के फलोदी कचहरी परिसर की सब जेल से 16 बंदी फरार हो गए। बंदियों ने गेट का ताला खोल रहे कांस्टेबल और वहां मौजूद सिपाही की आंखों में मिर्ची और सब्जी का घोल फेंका और फरार हो गये। फलोदी थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जोधपुर रेंज के डीआईजी जेल सुरेन्द्र सिंह शेखावत को मामले की जांच सौंपी गई है। मामले में जेलर समेत चार सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढें: Mukhtar Ansari: अफशां अंसारी ने जतायी पति मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका, सुरक्षा के लिये पहुंची सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: काला पानी जैसी कठोर सजा के साथ यूपी की इस जेल में बंद रहेगा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी

यह घटना सोमवार रात 8 बजे की है। शाम के वक्त बंदियों को बैरक में डाला जा रहा था। इसी दौरान अंदर से बंदियों ने गेट का ताला खोल रहे कांस्टेबल, पास खड़े कार्यवाहक जेलर व एक सिपाही को धक्का दिया और बाहर भागे।  वहां खड़े सिपाही की आंखों में मिर्ची और सब्जी का घोल फेंक दिया। बंदियों ने महिला गार्ड को उठाकर दूसरी ओर फेंका फरार हो गए। जेल के बाहर खड़ी स्कार्पियों में सवार होकर सभी कैदी फरार हो गये। इस पूरी घटना में सुरक्षा गार्डों की भी मिलीभगत की आशंका है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या 

यह भी पढ़ें | जोधपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या; संदिग्ध रिश्तेदार गिरफ्तार

कैदियों के फरार होने की सूचना से राजस्थान पुलिस और जेल विभाग में हड़कंप मच गया। जोधपुर और उससे सटे कई जिलों में पुलिस नाकाबंदी और तलाशी के बाद भी अभी तक एक भी कैदी का पता नहीं चल सका। जांच के दौरान प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर जेल के जेलर नवीबक्स, गार्ड सुनील कुमार, मदनपाल सिंह और मधु देवी को निलंबित कर दिया गया। 

राजस्थान के डीजी जेल, राजीव दासोत ने कहा कि कल शाम को फलोदी सब जेल से 16 कैदी फरार हुए। हमने रात को ही प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए है। प्रथम दृष्टया जांच में जिन चार कर्मियों की लापरवाही पाई गई, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में फलोदी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। फरार कैदियों की तलाश जारी है।

कैदियों के जेल से फरार होने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जेल से भागने के बाद बंदी जेल के बाहर पहले से खड़ी एक स्कॉर्पियो में बैठे और  एक साथ फरार हो गए। अधिकतर कैदी तस्करी और हत्या के आरोपी हैं।










संबंधित समाचार