Mukhtar Ansari: काला पानी जैसी कठोर सजा के साथ यूपी की इस जेल में बंद रहेगा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी

डीएन संवाददाता

यूपी का बाहुबली डॉन मुख्‍तार अंसारी को आज पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की एक ऐसी जेल की सलाखों के पीछे बंद किया जायेगा, जिसे काला पानी की सजा जैसी माना जाता है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये डॉन मुख्तार की कस्डटी से जुड़ा ताजा अपडेट



लखनऊ: यूपी के बाहुबली डॉन मुख्‍तार अंसारी को आज पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लेकर आ रही है। मुख्‍तार को यूपी की बांदा पुलिस टीम को सौंपा जायेगा। यूपी पुलिस की टीम डॉन की कस्टडी के लिये आज तड़के करीब चार रोपड़ जेल पहुंची। अब सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुख्‍तार अंसारी को शीघ्र यूपी लाया जायेगा। यूपी में मुख्तार बांदा जेल की सलाखों के पीछे कैद किया जायेगा। यूपी की बांदा जेल को काला पानी सजा वाली जेल माना जाता है, जिसमें अब तक कई कुख्यात अपराधी सजा काट चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: मुख़्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी ख़बर: माफिया को लाने यूपी पुलिस जा रही है पंजाब 

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पहुंचा ‘तन्हाई’ में, जेल के इन कठोर पहरों में कटेंगे उसके दिन

डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी लाये जाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है। यूपी पुलिस की 150 सदस्यीय टीम बनाई गई, जो मुख्तार को लाने के लिये पंजाब पहुंची है। इस टीम में प्रांतीय सशस्त्र पुलिस को भी शामिल किया गया है, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। इस टीम में एंबुलेंस के साथ डॉक्‍टर भी तैनात होंगे। 

यह भी पढ़ें: यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: क्या यूपी के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी को बचा रही है पंजाब सरकार? जानिये सारा सच

यूपी लाये जाने के बाद मुख्तार अंसारी को बुंदेलखंड के इलाके में बनी बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा। बांदा जेल को काला पानी की सजा के समान माना जाता है। इस समय यहां भी कई कुख्यात माफिया, दुर्दांत अपराधी और चंबल के डकैत सजा काट चुके हैं। जेल में इस समय लगभग 1200 कैदी बंद है।

बांदा जेल में कुंडा के विधायक राजा भैया, इलाहाबाद के बाहुबली अतीक अहमद, डकैत ददुआ, 7 लाख के इनामी बलखड़िया, गौरी यादव, संग्राम सिंह, शीलू हत्याकांड के आरोपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी और नोएडा का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना भी इसी जेल में रह चुका है।  










संबंधित समाचार