गैंगस्टर नेटवर्क में लगी सेंध: कासिमाबाद पुलिस ने गिरफ्तार की मुख्तार अंसारी गैंग की सक्रिय सदस्य

कासिमाबाद पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग की सक्रिय सदस्य निकहत परवीन को गिरफ्तार किया, जो 9 महीने से फरार थी। उस पर रंगदारी, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से गैंग के स्थानीय दबदबे और आर्थिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

Updated : 9 December 2025, 9:58 AM IST
google-preferred

Ghazipur News: कासिमाबाद पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 और सहयोगी गैंग D-131 की सक्रिय सदस्य निकहत परवीन को गिरफ्तार किया है। निकहत बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी की पत्नी हैं और माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क में लंबे समय से सक्रिय रही हैं। पुलिस ने उन्हें सोमवार को एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 9 महीने से फरार चल रही निकहत के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान का नतीजा है।

कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

एएसपी अतुल सोनकर ने मीडिया को बताया कि निकहत पर 2023 से 2025 के बीच कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें रंगदारी मांगना, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, जान से मारने की धमकी देना, आपराधिक षड्यंत्र और गिरोहबंदी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उनके खिलाफ दर्ज मुख्य मुकदमा क्रमांक 322/23, 283/23, 68/24, 275/24, 18/25 और 323/25 है।

कुछ मामलों में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो चुके हैं, जबकि बाकी मामले अभी विचाराधीन हैं। जिस मामले में निकहत को गिरफ्तार किया गया, उसमें उनके पति रियाज और अन्य भी आरोपी हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं।

Ghazipur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर लदे ट्रेलर में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

गिरफ्तारी की कार्रवाई

कासिमाबाद पुलिस ने 9 महीने से फरार चल रही निकहत परवीन को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कासिमाबाद के पास से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी की अगुवाई में गठित टीम लंबे समय से निगरानी रख रही थी।

निकहत पर मुकदमा क्रमांक 18/25 समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(3), 352, 308(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(ध) और 3(2)(V) शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद निकहत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अपराधियों पर पुलिस की पकड़ और दावा

कासिमाबाद पुलिस ने बताया कि निकहत मुख्तार अंसारी गैंग के आर्थिक नेटवर्क को सक्रिय रखने और स्थानीय स्तर पर दबदबा बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही थी। पुलिस इसे विशेष अभियान की बड़ी सफलता मान रही है।

एएसपी अतुल सोनकर ने कहा कि निकहत परवीन की गिरफ्तारी से स्थानीय अपराध नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी। पुलिस का दावा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और वे हर स्तर पर कानून का पालन सुनिश्चित करेंगे।

Ghazipur news:अब्दुल हमीद की जयंती पर गाजीपुर पहुंचे मोहन भागवत, हिंदू राष्ट्र को लेकर दिया बड़ा बयान

निकहत परवीन का गैंग में रोल

जानकारी के अनुसार, निकहत परवीन मुख्तार अंसारी गैंग के लिए वित्तीय लेनदेन, रंगदारी और स्थानीय स्तर पर दबदबा बनाए रखने जैसी गतिविधियों में सक्रिय थीं। उनका नेटवर्क गैंग की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने और अपराध को अंजाम देने में मदद करता था।

गिरफ्तारी से पहले निकहत कई महीनों तक फरार रही। पुलिस ने बताया कि उनका कब्जा गैंग के अन्य सदस्य और सहयोगी गैंग D-131 पर भी नजर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण था।

Location : 
  • Ghazipur

Published : 
  • 9 December 2025, 9:58 AM IST