Mukhtar Ansari: अफशां अंसारी ने जतायी पति मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका, सुरक्षा के लिये पहुंची सुप्रीम कोर्ट
पंजाब की रोपड़ जेल से आय पुलिस द्वारा यूपी लाये जा रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर उसकी पत्नी अफशां अंसारी ने बड़ी चिंता जाहिर की है। अफशां अंसारी ने मुख्तार अंसारी के फर्जी मुठभेड़ की आशंका जतायई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ/नई दिल्ली: पंजाब की रोपड़ जेल से आज यूपी लाये जा रहे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर उसकी पत्नी अफशां अंसारी ने बड़ी चिंता जाहिर की है। उत्तर प्रदेश पुलिस को माफिया की कस्टडी मिलने के साथ ही अफशां अंसारी ने मुख्तार के फर्जी मुठभेड़ की आशंका जताई है। अफशां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पति मुख्तार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही मुख्तार को पंजाब से यूपी लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: DIG बोले- अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का एनकाउंटर अभियान रहेगा जारी
बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ने देश की शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर पंजाब के रोपड़ के रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में स्थानांतरित करने के दौरान मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। अफशां ने आशंका जतायी है कि उनके पति की फर्जी एनकाउंटर में हत्या की जा सकती है। उन्होंने कोर्ट से मुख्तार अंसारी की सुरक्षा और निष्पक्ष ट्रायल सुनिश्चित करने की मांग की है। अफशां ने मुख्तार के फेक एनकाउंटर की आशंका जताते हुए पुख्ता सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
विकास दुबे मुठभेड़: सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग के पुनर्गठन की मांग को किया खारिज
बता दें कि यूपी पुलिस की टीम डॉन मुख्तार की कस्टडी के लिये आज तड़के करीब चार रोपड़ जेल पहुंची। अब सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुख्तार अंसारी को शीघ्र यूपी लाया जा रहा है। यूपी में मुख्तार बांदा जेल की सलाखों के पीछे कैद किया जायेगा। यूपी की बांदा जेल को काला पानी सजा वाली जेल माना जाता है, जिसमें अब तक कई कुख्यात अपराधी सजा काट चुके हैं।