रायबरेली में राहुल गांधी ने किसी को नहीं छोड़ा, मोदी से लेकर मीडिया और माया पर देखिये कैसे बोला हमला
रायबरेली दौरे पर पुंचे सांसद राहुल गांधी ने आज संविधान की किताब हाथ में लेकर सरकार पर संविधान की रक्षा न करने की बात कही। साथ ही मायावती को कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिये भी कहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने जगतपुर में राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पश्चात राणा बेनी माधव इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले मीडिया पर अटैक करते हुए कहा कि मीडिया हमारी मित्र नहीं मोदी जी की मित्र है। अडानी अंबानी की है। क्योंकि मीडिया को महंगाई नहीं दिखती है। बेरोजगारी नहीं दिखती। लेकिन अंबानी की शादी जरूर दिखती है।
डाइनामाइट न्यू़ज संवाददाता के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि राना बेनी माधव जी, वीरा पासी जी जैसे सपूत संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़े थे। लेकिन सरकार इसकी रक्षा नहीं कर पा रही है। संविधान की रक्षा के लिए कोई लडे या ना लड़ी लेकिन हम लड़ कर दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बटे हुए देश में 90% लोगों ने मोहब्बत की दुकान खोली है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार देश को बांटने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि एक भाई को दूसरे भाई से, एक वर्ग को दूसरे वर्ग से लड़ाने का काम यह सरकार कर रही है। लेकिन यह देश भाईचारे का, मोहब्बत का देश है। नफरतों का नहीं। यहां मोहब्बत की दुकान लोग खोल कर बैठे हैं।
यहां सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इस देश में सरकार अपने फायदे के लिए निजीकरण का काम कर रही है। यहां अडानी अंबानी के बच्चे सपने देख रहे हैं। लेकिन किसान का बच्चा नहीं तो इस तरह दो तरह का हिंदुस्तान नहीं होना चाहिए। बल्कि एक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में सुनीं जनसमस्याएं, बच्चों को पढ़ाया ये पाठ
राहुल गांधी ने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके खून के अंदर हमारी विचारधारा है। आप लोग संविधान के लिए देश के लिए लड़ते रहिए।
अंत में राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली देश का पहला संसदीय क्षेत्र है जहां दो-दो सांसद है। एक मैं तो दूसरी प्रियंका। उसे भी मैं कभी-कभी बुलाऊंगा। वह जब वायनाड बुलाती है तो मैं वहां जरूर जाता हूं।
रायबरेली में हाथ में संविधान की किताब लेकर राहुल गांधी ने दलित छात्रों से देखिये कैसे किया संवाद#RaeBareli #RahulGandhi #UttarPradesh @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/HkSH0z7KUu
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 20, 2025
इससे पहले राहुल गांधी यहाँ अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे तो उनके तेवर चुनावी नज़र आये। उन्होंने यहाँ पहुँचने से पहले जहाँ चूरूआ में हनुमान जी के दर्शन किये वहीं बछरावा में उन्होंने सभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यहाँ से राहुल गांधी मूल भारतीय छात्रावास पहुँचे जहाँ दलित छात्रों से संवाद के दौरान प्रदेश में भाजपा को शिकस्त न दे पाने की टीस ज़ुबा पर आ गई।
यहाँ उन्होंने मायावती कों लेकर किये गये एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह बताओ कि मायावती अब चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं। पहले वह हमारी तरह भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ती थीं लेकिन अब वह भाजपा की बी टीम की तरह लड़ रही हैं। हम चाहते थे कि सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े। हम तीनों साथ आ जायें तो भाजपा को हरा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी को भा गई रायबरेली की ये मिठाई, जमकर उठाया लुत्फ़
राहुल गांधी यहाँ से उत्तरपारा पहुंचे जहाँ महिलाओं से संवाद किया।
राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं।