रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने पीपलेश्वर मंदिर में किया दर्शन, दिशा बैठक में होंगे शामिल

नेता विपक्ष राहुल गांधी आज रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2024, 11:14 AM IST
google-preferred

रायबरेली: नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली पहुंचे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यहां राहुल गांधी ने यहां उन्होंने चुरवा बॉर्डर पर पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये। फिर सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ताओं से भी मिले। राहुल गांधी यहां डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक (Shaheed Chowk) का उदघाटन करेंगे। 

दिशा बैठक में होंगे शामिल 
कलेक्ट्रेट परिसर में PMJSY योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। बचत भवन में राहुल गांधी दिशा बैठक में शामिल होंगे। अंत में 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।