PM मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया किस विषय पर चाहेंगे सुनना

डीएन ब्यूरो

आज शाम को फिर से एक बार पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी


नई दिल्लीः आज शाम को फिर से एक बार पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। वो शाम 6 बजे देश की जनता को संदेश देने वाले हैं। इसके बाद से ही तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है कि पीएम मोदी किस विषय पर आज संबोधित करेंगे। इन तमाम अटकलों के बीच राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने भागलपुर रैली में पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस सरकार बनी तो पूरे होंगे ये काम

प्रधानमंत्री के आज होने वाले राष्ट्र के नाम संबोधन पर राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा है की- मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा। लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी बोले- केंद्र की दमनकारी नीतियों का शिकार बनती जा रही है मनरेगा

फारूक अब्दुल्ला से हुई ED की पूछताछ पर राहुल गांधी
इसके अलावा राहुल गांधी कल फारूक अब्दुल्ला से हुई ED की पूछताछ पर भी बात की है। उन्होंने कहा की- मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है, अगर कोई राजनीतिक रूप से वो नहीं करता जो वो चाहते हैं तो उन्हें लगता है कि वो CBI और ED का इस्तेमाल उन पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं।










संबंधित समाचार