Raebareli News: जमीन के लिए खून के प्यासे हुए लोग, देखिए कैसे जमकर चले लाठी-डंडे

डीएन संवाददाता

जनपद रायबरेली में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग जमीन के लिये मारपीट करते दिख रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मारपीट करती महिलाएं
मारपीट करती महिलाएं


रायबरेली: जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित रायपुर महेवा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के अमृतलाल यादव और इंदल यादव ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे को लेकर आमने-सामने आ गए थे। कुछ दिन पहले लेखपाल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके दोनों पक्षों ने सरकारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए जमीन पर अपना दावा ठोकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में आधा दर्जन के ख़िलाफ गैंगस्टर कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

विवाद में महिलाओं के बीच मारपीट

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: रायबरेली में दो पक्षों में खूनी संधर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल

वहीं ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मकान निर्माण के दौरान हुए इस विवाद में एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।










संबंधित समाचार