Basti News: बस्ती के डीएम पहुंचे खेतों में, काटने लगे गेहूं की फसल, जानिये पूरा अपडेट
बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गेहूं की कटाई प्रक्रिया का निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बस्ती: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरूवार को तहसील सदर के ग्राम पंचायत सिकरा हकीग के ग्राम करनपुर में रवी फसल गेहूं की कटाई प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में गेहूं की कटाई की स्थिति का मूल्यांकन किया और कृषि उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गाटा संख्या 86, जहां श्रीमती कमलावती पत्नी सीताराम का गेहूं का खेत है और गाटा संख्या 36, जिसमें अब्दुल हई पुत्र वकील अहमद का खेत स्थित है, का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
बस्ती में स्कूल में छात्रा का संदिग्ध मौत, अध्यापक पर लगा ये आरोप
इन दोनों खेतों में कुल 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र में गेहूं की कटाई कराई गई। इस क्षेत्र की कटाई से प्राप्त गेहूं का वजन क्रमशः 18.590 किलो और 19.280 किलो रहा।

इन आंकड़ों के आधार पर जिलाधिकारी ने गेहूं के उत्पादन का अनुमान निकाला, जिसमें गाटा संख्या 86 में प्रति हेक्टेयर 37.73 क्विंटल और गाटा संख्या 36 में प्रति हेक्टेयर 39.13 क्विंटल गेहूं उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया। यह आंकलन कृषि उत्पादकता और गेहूं की खेती की प्रगति को समझने में सहायक साबित हुआ।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कृषि गोष्ठी में किसानों को दी गई प्रमुख जानकारियां, जानें उन्नत खेती के लिए क्या अपनाएं तरीके

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघन पाठक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, नायब तहसीलदार वीर बहादुर, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, लेखपाल दिनेश, हीरालाल, अरविन्द, ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामवासी भी मौजूद थे। सभी ने इस निरीक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए गेहूं की उत्पादन दर को बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए और किसानों के बीच उन्नत खेती की तकनीकें साझा करने का संकल्प लिया।