Mukhtar Ansari Update: कड़ी सुरक्षा और तेज रफ्तार से घिरा माफिया मुख्तार, तेज गति से बांदा जेल की ओर बढ रहा काफिला

डीएन ब्यूरो

कई आपराधिक मामलों में वांछित और लंबे समय से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा और तेज रफ्तार काफिले के साथ यूपी लाया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज में पढ़ें इससे जुड़ा ताजा अपडेट

पंजाब पुलिस ने आज सुबह मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले किया
पंजाब पुलिस ने आज सुबह मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले किया


रोपड़/लखनऊ: लंबे समय से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख़्तार अंसारी आखिरकार आज यूपी पुलिस के शिंकजे में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब पुलिस ने मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जेल के लिये निकल चुकी है। उसे कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच यूपी लाया जा रहा है। मुख्तार को लेकर यूपी लेकर आ रहा काफिला 100 लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ रहा है।

यह भी पढें: Mukhtar Ansari: अफशां अंसारी ने जतायी पति मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका, सुरक्षा के लिये पहुंची सुप्रीम कोर्ट

मुख्तार को लेकर आ रहे काफिले में पुलिस के साथ डॉक्टर और एंबुलेंस भी मौजूद है। इस काफिले में कुल 150 पुलिसकर्मी शामिल हैं। एंबूलेंस भी साथ चल रही है, जिसके आगे-पीछे यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: काला पानी जैसी कठोर सजा के साथ यूपी की इस जेल में बंद रहेगा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी

दोपहर 2.30 बजे तक बाद मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी आ रहा काफिला मोहाली शहर में पहुंचा। माना जा रहा है कि शाम तक यह काफिला यूपी के बांदा जेल पहुंचेगा।

जानकारी के मुताबिक यूपी लाये जाने के बाद मुख्तार अंसारी को बुंदेलखंड के इलाके में बनी बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा। बांदा जेल को काला पानी की सजा के समान माना जाता है। इस समय यहां भी कई कुख्यात माफिया, दुर्दांत अपराधी और चंबल के डकैत सजा काट चुके हैं। जेल में इस समय लगभग 1200 कैदी बंद है।










संबंधित समाचार