पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग

बिहार लोक सेवा आयोग के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पटना के बाद अब दिल्ली में भी उबाल देखने को मिल रहा है। रविवार रात पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद गुस्साए जेएनयू के छात्र दिल्ली के जंतर मंतर पर जेडीयू दफ्तर का घेराव करने पहुंचे। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2024, 5:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पटना के बाद अब दिल्ली में भी उबाल देखने को मिल रहा है। रविवार रात पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद गुस्साए जेएनयू के छात्र दिल्ली के जंतर मंतर पर जेडीयू दफ्तर का घेराव करने पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छात्रों ने इस्तीफे की मांग की। 

जेएनयू छात्रों का कहना था बिहार समेत पूरे देश में अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे है और ये सरकार पेपर लीक पर कानून बनाने की बजाय कड़ाके की ठंड में छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर लाठी चार्ज कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जेडीयू दफ्तर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की छात्रों का कहना था कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र के लिफाफे की सील टूटी हुई थी और पेपर लीक हो गया था और बिहार की नीतीश सरकार पेपर लीक करने वालो पर कार्रवाई की जगह छात्रों पर ही लाठी बरसा रही हैं। छात्रों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ-साथ छात्रों के साथ हुई बर्बरता के लिए माफी की मांग की।

पटना में लाठीचार्ज की तस्वीरे हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिसके चलते AISA ने BPSC री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है। दिल्ली के जेडीयू दफ्तर पर जेएनयू छात्रों ने घेराव की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने छात्रों का रोक मामला शांत कराया।