Murder in Fatehpur: फतेहपुर में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया मर्डर का ये एंगल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पुत्र मिथुन उर्फ मतेश सोनकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में बड़ा एंगल सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल


फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पुत्र मिथुन उर्फ मतेश सोनकर (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिथुन उर्फ मतेश सोनकर को सोमवार शाम करीब 6 बजे उस वक्त गोली मारी गई, जब वह पैदल अपने घर लौट रहा था।

पीछे से सिर में मारी गोली
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पड़ोसी रामू पासवान घात लगाए बैठा था और जैसे ही मतेश वहां पहुंचा, उसने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही मतेश मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।  

यह भी पढ़ें | नौकरी के नाम पर बढ़ रहे अपराध, युवती के साथ किया दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला

हत्यारा फरार, पुलिस ने घेरा इलाका  
गोली की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान आरोपी फरार होने में सफल रहा।

सूचना पाकर खखरेरू, धाता और किशनपुर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में खेत में गई महिला के साथ हुई ये गंदी हरकत

परिवार का आरोप 
मृतक की मां ने बताया कि आरोपी रामू पासवान पहले से रंजिश रखता था। कुछ दिन पहले रामू ने बिजली लाइन मैन का प्लग चुरा लिया था, जिसे मतेश ने वापस करवा दिया था। तभी से आरोपी उससे नाराज था और उसे धमकियां दे रहा था। मां ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने अपनी पत्नी से दबाव डालकर मतेश पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया था।  

इलाके में दहशत
इस नृशंस हत्याकांड से पूरे गांव में डर का माहौल है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और हत्या के पीछे की वजहों की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार