एडीजी प्रशांत कुमार ने 8 घंटे तक क्यों छिपाया सच? पोस्टमार्टम में खुलासा.. गोली लगने से हुई इंस्पेक्टर की मौत

डीएन संवाददाता

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार की काली-करतूतें एक-एक कर सामने आ रही हैं। बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर की मौत के असली कारण को आखिर किसके इशारे पर एडीजी ने आठ घंटे तक छिपाये रखा? इसके पीछे उनकी मंशा क्या है? यह गंभीर सवालों के घेरे में है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

सवालों के घेर में एडीजी प्रशांत कुमार
सवालों के घेर में एडीजी प्रशांत कुमार


लखनऊ: लंबे समय से मेरठ जोन को एक गिरोह के रुप में चलाने वाले 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार की कार्यप्रणाली की एक-एक कर कलई खुल रही है। 12 बजे की घटना को रात 8 बजे तक पचा कर रखा जाता है कि बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत आखिर हुई तो हुई कैसे.. 

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर में मौत के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के एटा स्थित घर पर पसरा मातम  

 

 

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर LIVE: गोकशी को लेकर मची हिंसा से जुड़ी हिलाकर रख देने वाली 5 बातें..

ड्राइवर ने बतायी तांडव की कहानी

दोपहर से ही वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिस की जीप की ड्राइविंग सीट पर शहीद इंस्पेक्टर नीटे की ओर लटके हुए हैं। सुबोध के ड्राइवर रामाश्रय सहित मौके पर मौजूद तमाम पुलिस वाले कह रहे हैं कि इंस्पेक्टर को सिर में गोली मारी गयी है.. तमाम उपद्रवी चिल्ला-चिल्ला कर यह कह रहे हैं लेकिन एडीजी प्रशांत कुमार ने न जाने किस साजिश के तहत इस मामले को लेकर मातहतों को मुंह तक न खोलने की चेतावनी दे डाली और खुद लखनऊ को गुमराह करने में जुटे गये कि इंस्पेक्टर पत्थरबाजी का शिकार हुए हैं।  

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा- कब रुकेगा पुलिस वालों की मौत का सिलसिला? मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर हिंसा: कब रुकेगा पुलिस वालों की मौत का सिलसिला? मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल

पत्रकारों से भी छिपाते रहे सच

जब एडीजी बुलंदशहर में पत्रकारों के सामने पहुंचे तो यहां भी उन्होंने झूठ बोला और जब पत्रकारों ने सवाल-जवाब किये तो किसी तरह गिरते-पड़ते बोले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और जांच से चलेगा कि मौत कैसे हुई.. गोली लगी या नही? बड़ा सवाल यह है कि क्यों आखिर एडीजी ने शुरु से एक बात क्यों नही कही कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई? क्यों उन्होंने मौत का प्रथमदृष्टया कारण पत्थरबाजी बता डाला। क्यों आखिर उनकी बातों में विरोधाभास रहा?   

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा को लेकर यूपी के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) का बड़ा बयान.. कही ये बड़ी बातें

 

गोली लगने के बाद इंस्पेक्टर

क्या इंस्पेक्टर की रिवाल्वर से ही मारी गयी गोली?

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक छीना-झपटी के दौरान उपद्रवियों ने शहीद इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीन ली और उसी से उन्हें गोली मार दी लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये सच सामने लाया जायेगा? जो पुलिस अफसर पहले ये मानने को ही नही तैयार थे कि सुबोध को गोली मारी गयी वे इस बात को जांच में सामने आने देंगे कि इंस्पेक्टर की मौत उपद्रवियों के कट्टे या बंदूक से नही बल्कि सरकारी पिस्टल से कर दी गयी।     

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहरः इंस्पेक्टर की मौत व बवाल के बीच जागी सरकार..मौके पर भेजा भारी पुलिस बल

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर हिंसाः सुमित की मौत को लेकर बड़ा खुलासा.. पिता ने कहा- कोतवाल की गोली से हुई मौत

डाक्टरी पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि इंस्पेक्टर को काफी नजदीक से .32 बोर की रिवाल्वर से बायीं आंख के पास गोली मारी गयी है। 

संदेह के घेरे में जांच अधिकारी

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बदनाम एडीजी प्रशांत कुमार की सेटिंग लखनऊ में किस कदर बोलती है इसकी बानगी ये है कि घटना की जांच के लिए जो एसआईटी गठित की गयी है उसके मुखिया प्रशांत के मातहत और मेरठ के आईजी रामकुमार हैं। ये वही रामकुमार हैं जिनके कारनामे इनके बॉस की तरह बोलते हैं। कुछ दिन पहले ही इंस्पेक्टर परशुराम और इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार का एक चैट वायरल हुआ था जिसमें लेन-देन के दम पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की राम-कहानी थी।    

यह भी पढ़ेंः गोकशी के नाम पर बुलंदशहर में भारी हिंसा, इंस्पेक्टर की हत्या, भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, मचाया तांडव

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी

क्या सूबे के प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के लिए ये बेहतर नही होता कि इस घटना की जांच मेरठ जोन के किसी अफसर को न सौंपी जाती। वे किस मुंह से अपना दोष स्वीकारेंगे?

गजब के हैं कलाकार
ज्यादा दिन नही हुआ जब मेरठ जोन के अंतर्गत आने वाले शामली जिले में पुलिसिया जीप डायल-100 से खींचकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था तब भी गजब की कलाकारी दिखायी थी एडीजी प्रशांत कुमार ने। अब एसआईटी की जांच को अपने मातहत आईजी को दिलाकर उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया है कि जांच की रिमोट उनके ही हाथ में होगी और वे जिसे.. जैसे चाहेंगे.. गुमराह करेंगे।

 










संबंधित समाचार