बुलंदशहर हिंसा: यूपी के WhatsApp वीर आईपीएस अफसरों का ज्ञान सुनकर दंग रह जायेंगे आप..
यूपी के कलाकार आईपीएस अफसरों की कोई सानी नही है। इन आईपीएस अफसरों के WhatsApp ग्रुप इन दिनों बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के शहीद होने की चर्चाओं से भरे पड़े हैं। सब अपने-अपने हिसाब से ज्ञान ले-दे रहे हैं कि मानो ये होते तो न जाने क्या तीर मार लेते। किसी में भी रत्ती भर नैतिक साहस नही है जो वाजिब सवालों का जवाब दे सके। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..