Bureaucracy: केंद्र सरकार ने किया कई IAS अफसरों का तबादला, अमित अग्रवाल UIDAI के CEO नियुक्त, देखिये पूरी सूची
केन्द्र सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सुबोध कुमार सिंह को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सुबोध कुमार सिंह को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया है।
अग्रवाल (1993 बैच) और सिंह (1997 बैच) छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सिंह वर्तमान में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं और उन्हें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
रविवार देर रात जारी आदेश के अनुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ऋचा शर्मा को सिंह के स्थान पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
Home Secretary Ajay Kumar Bhalla: सरकार ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को दिया एक और साल का सेवा विस्तार
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव रश्मि चौधरी को केन्द्रीय सूचना आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है।
मुंबई के विशेष आर्थिक क्षेत्र में सांताक्रूज विशेष निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास आयुक्त श्याम जगन्नाथन अब पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में महानिदेशक (पोत परिवहन) होंगे।
आदेश के अनुसार वरिष्ठ नौकरशाह संजीव कुमार चड्ढा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, वुमलुनमंग वुलनाम आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव तथा रमेश कृष्णमूर्ति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।
आदेश के अनुसार कम से कम 13 वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है।
एल एस चांगसन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव, आर आनंद भूमि संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव और मनिंदर कौर द्विवेदी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सतर्कता विभाग ने आईएएस उदित पी राय को भेजा नोटिस, पंद्रहवीं सदी का स्मारक गिराने से जुड़ा मामले, पढ़िये ये बड़ा अपडेट
आदेश में कहा गया है कि द्विवेदी लघु किसानों के कृषि-व्यवसाय संघ में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव विपिन कुमार को इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
वर्तमान में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्नवाल को शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने दो अधिकारियों के पदों को अस्थायी रूप से उन्नत किया है और उन्हें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के स्तर पर लाया गया है।
इसके अनुसार पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठी अब अतिरिक्त सचिव के पद और वेतनमान पर होंगे। आदेश में कहा गया है कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।