CAA बवाल: राहुल प्रियंका को मेरठ जाते हुए पुलिस ने आधे रास्ते से वापस लौटाया

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर ‘सत्याग्रह’ करने के एक दिन बाद आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के मेरठ में इसके विरोध के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलने गये लेकिन पुलिस उन्हें शहर में घुसने से पहले ही रोक दिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर ‘सत्याग्रह’ करने के एक दिन बाद आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के मेरठ में इसके विरोध के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलने गये लेकिन पुलिस उन्हें शहर में घुसने से पहले ही रोक दिया।

यह भी पढ़ें: राहुल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर कसा तंज, बोले...

कांग्रेस मुख्यालय से मंगलवार को मिली सूचना के अनुसार गांधी तथा उनकी बहिन वाड्रा एक ही कार से विरोध प्रदर्शनों में हिंसा के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने मेरठ जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मेरठ से कुछ किलोमीटर पहले परतापुर में ही रोक दिया है। उन्होंने बताया कि गांधी तथा वाड्रा ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है, पुलिस अधिकारियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि शहर में कई जगह धारा 144 लागू है। इस पर गांधी ने कहा कि वे तीन लोग ही जा रहे हैं इसके बावजूद उन्हें अभी आगे जाने की इजाजत नहीं दी गयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार