Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सपेस-वे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, एक की मौत, तीन घायल

राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सपेस-वे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 1 December 2024, 2:00 PM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा शनिवार देर रात 12 बजे गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुआ। यह सुरंग मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच बन रही है ताकि वन्य जीवों को कोई परेशानी न हो। यह सुरंग साउंडप्रूफ और वाटरप्रूफ भी होगी। 

हिस्सा अचानक ढह गया
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा शनिवार देर रात अचानक ढह गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे। 

अचानक सुरंग का एक हिस्सा ढहने से अफरा-तफरी मच गई। मलबे में दबे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घायलों को तत्काल नजदीकी मोड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उत्तराखंड के रहने वाले शमशेर सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। इस हादसे में ठेकेदार की लापरवाही की बात कही जा रही है। 

Published : 
  • 1 December 2024, 2:00 PM IST

Advertisement
Advertisement