धनतेरस पर कोल्हुई और लक्ष्मीपुर के बाजारों में दिखी रौनक, देखिए खास रिपोर्ट

प्रकाश पर्व दीपावली के पूर्व धनतेरस के दिन कोल्हुई और लक्ष्मीपुर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। लोगों ने जमकर खरीदारी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2024, 8:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रकाश पर्व दीपावली के पूर्व धनतेरस के दिन मंगलवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। मार्केट में दिन में सूनापन रहा तो शाम होते ही बाजार काफी गुलजार दिखाई दिए हैं।

लक्ष्मीपुर कस्बे में रौनक

जिले के लक्ष्मीपुर कस्बे के ज्वेलर्स, बर्तन, मिठाई की दुकानों पर दिन में रौनक थोड़ी कम दिखी। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बात करते हुए व्यापारियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा बाजार में दिन में रौनक थोड़ी कम दिख रही है।

बर्तन के व्यापरियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा दुकान पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन महंगाई का थोड़ा बहुत असर है। कुछ दुकानदारों ने कस्बे में पार्किंग की जगह न होने का भी वज़ह बताया जिससे ग्राहक दुकानों पर नहीं रुकते हैं।

शाम होते ही बाजार गुलजार

धनतेरस पर दिखी भीड़

कोल्हुई कस्बे में सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखी, बर्तन की दुकानों पर खासा भीड़ देखी गई। नेपाल से सटा होने के कारण नेपाल से भी ग्राहकों की आवाजाही रही। लोग अपनी जरुरतों के अनुसार सामान की ख़रीदारी करते दिखे शाम होते ज्वेलर्स की दुकानों पर भीड़ देखी गई।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 29 October 2024, 8:47 PM IST

Advertisement
Advertisement