‘हेरा फेरी’ फिल्म की तर्ज पर डबल फायदे का लालच पड़ा भारी, ऐसे लगा दिया लाखों का चूना

एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा में एक महिला साइबर अपराधियों के चक्कर में आ गई और 91 लाख रुपये गवां दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 6:07 PM IST
google-preferred

नोएडा: एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा का है, जहां पर एक महिला ने डबल मुनाफे के चक्कर में 91 लाख रुपये साइबर अपराधियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जब महिला की आंख खुली तो मामला पुलिस के पास पहुंचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित महिला ने नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर-36 साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ऐसा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रवेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी' में हुआ था। 

महिला को कैसे बनाया ठगी का शिकार

नोएडा के सेक्टर-78 में शिवालिक शर्मा रहती है। शिवालिक शर्मा बार्कलेज वेल्थ मैनेजमेंट (Barclays Wealth Management) में 91 लाख रुपये जमा करना चाहती थी। महिला ने इसके लिए इंटरनेट पर सर्च किया। तभी खुद को बार्कलेज का कर्मचारी बताते हुए एक युवती ने महिला को कॉल किया।

युवती ने अपना नाम आस्था शर्मा बताया। युवती ने नोएडा की महिला को एक ग्रुप में जोड़ा और डबल मुनाफा का लालच दिया। इसी बीच एक मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड करवाया गया। महिला ने उस युवती के बताए गए बैंक अकाउंट में 91 लाख रुपये जमा कर दिए। युवती ने नोएडा की महिला को लालच दिया था कि इसके एवज में उसको 2.28 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

अपना पैसा वापस मांगने पर दी धमकी 

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो टैक्स के नाम पर 25 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे गए। टैक्स नहीं देने पर 50 लाख रुपये चुकाने के लिए कहा गया। कीमत नहीं चुकाने पर बैंक खाता और रुपये को फ्रिज करने की धमकी दी गई।

उसके बाद शिवालिक शर्मा को अंदेशा हुआ कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुकी है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने नोएडा पुलिस से मदद की मांग की। नोएडा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि नोएडा और एनसीआर में तेजी के साथ साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं, जो पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई।