Covid-19: कोरोना संक्रमण मामलों में आई कमी, जानिये कोरोना से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले अब 10 हजार से नीचे आ गए हैं पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 (फाइल फोटो)
कोविड-19 (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले अब 10 हजार से नीचे आ गए हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9531 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड 43 लाख 48 हजार 960 तक पहुंच गयी है वहीं संक्रमण दर में कमी और रिकवरी दर में वृद्धि के मद्देनजर सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 97,648 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच जानिये कितने नये मरीज आये सामने, पढ़िये ताजा अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 210.02 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 368 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें | कोविड-19: देश में वायरस के नये स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 349 मामले सामने आए

यह भी पढ़ें: जानिये, देश में अब तक कितने लोग हुए कोरोना मुक्त, पढ़िये ये ताजा अपडेट

देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 97,648 हो गयी है। सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है। रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत हो गयी हैं।मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 29 हज़ार 546 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88 करोड़ 27 लाख 25 हजार 504 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

देश के 37 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में से 11 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं और बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।इस अवधि में पंजाब में सबसे अधिक सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में सक्रिय मामले 217 बढ़कर 16259 हो गये हैं।

यह भी पढ़ें | Coronavirus Case Update: देश में सामने आए कोरोना के 8,582 नए मामले, जानें मौतों का आकंड़ा

राज्य में इस बीमारी से अब तक 747101 लोग ठीक हो चुके हैं। तथा दो और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17877 हो गई है।इसके बाद असम में 97 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3027 हो गयी।

राज्य में इस महामारी से अब तक 732506 लोग मुक्त हो चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8023 पर स्थिर है।केरल में 77 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 7851 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 6665823 लोग मुक्त हो चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70713 पर बरकरार है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 56 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10508 तक पहुंच गयी और 662 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3990113 हो गई है। इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40210 हो गया है।इसके बाद गोवा में सक्रिय मामलों की संख्या 28 बढ़कर 1060 हो गयी है। इस अवधि में 87 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 250057 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 3857 पर स्थिर है। (वार्ता)










संबंधित समाचार