मऊ: डीएम ने कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल

यूपी के मऊ में सोमवार को जिलाधिकारी ने नए कंपोजिट विद्यालय का शुभारंभ किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2024, 4:40 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के सुल्तानपुर बनोरा इलाके में स्थित कंपोजिट विद्यालय का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अपने हाथों से पांच बच्चों का एडमिशन किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल आए बच्चों से सवाल भी पूछे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने नए कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने स्कूल आए बच्चों से सवाल पूछे और उनका हौसला अफजाई की। वे बच्चों के जवाब सुनकर दंग रह गए। 

स्कूल के निरीक्षण के दौरान डीएम

उन्होने कंपोजिट विद्यालय के अध्यापकों को भी शुभकामनाएं दी। डीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन लेने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में अपनी माता के नाम के पौधे भी लगाए। 

Published :