दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने थाने का घेराव कर न्याय की मांग की

फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Updated : 24 March 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्विफ्ट डिजायर कार न मिलने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित परिवार और लोकतांत्रिक गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने राधानगर थाने का घेराव किया। महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

परिजनों का कहना है कि 12 मार्च को उनकी बेटी को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब कर दिया गया था। उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कुछ दिन बाद उनकी बेटी का शव मोर्चरी में पड़ा मिला।

पुलिस ने मृतका के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों और महिलाओं ने थाने में हंगामा किया। राधानगर पुलिस ने बताया कि मृतका के पति की हालत गंभीर है और उसकी एक आंख की रोशनी भी चली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं।

पुलिस ने दिया आश्वासन

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई में देरी कर रही है। मृतका के पड़ोसी पवन अग्निहोत्री ने भी ससुराल वालों पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। मृतका की मां ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी दहेज की बलि चढ़ गई और अब पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।