महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट लगने से भैंस की हुई दर्दनाक मौत

जिले में चाहे कितनी ही मौत हो जाए बिजली विभाग की नींद कभी नहीं खुलने वाली। लगातार हो रही मौत के बाद भी बिजली विभाग के रवैये में कोई सुधार नहीं आ रहा है। एक बार फिर से बिजली विभाग की लापरवाही का ताजा मामला देखने को मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2019, 4:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही का एक ताजा मामला सामने आया है। जहां करंट लगने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई है। 

यह भी पढ़ें: मनोज टिबड़ेवाल आकाश पर हुए बर्बर अत्याचार के खिलाफ पत्रकारों ने जलायी मोमबत्तियां, उच्चस्तरीय जांच की मांग

आज सदर कोतवाली के चिउरहा वार्ड नंबर 15 में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही निकल के सामने आई है। बिजली  के खंभे में अचानक करंट उतर जाने के कारण शम्भू पुत्र राजेस्वर के भैंस की दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भारी आक्रोश फैल गया है। मौके पर डायल 100 की गाड़ी और पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 

करंट से भैंस की हुई मौत

इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल ये उठता है कि कब तक बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसे ही मौंतो की संख्या बढ़ती जाएगी। इतनी घटनाएं होने के बाद भी कब नींद से जागेगी बिजली विभाग।