मैनपुरी में बड़ा हादसा, बारिश में गिरी दीवार, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में गुरूवार सुबह भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जनपद में गुरूवार सुबह भारी बारिश (Rain) के बीच एक ही रात में दो बड़े बड़े हादसे हो गय। इन दो हादसों में पांच लोगों की मौत (Five Died) हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने पांचों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। हादसे में पांच लोगों की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये दोनों हादसे बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात को मैनपुरी के कुरावली और भोगाँव में हुए। 

भोगांव में तीन की मौत

बारिश के कारण कुरावली क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई। वहीं थाना भोगांव क्षेत्र में मकान की कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हुई। तीनों लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई। 

बारिश ने ली पांच की जान

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया। मलबा हटाकर तीन लोगों के शवों को बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों क्षेत्रों से बारमद पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।